मुस्लिम कार्यकर्ता और समाजसेवी मेहरुन्निसा दलवाई का 09 जून 2017 को पुणे में निधन हो गया. वे 87 वर्ष की थीं.
मेहरुन्निसा दलवाई प्रसिद्ध मुस्लिम समाजसेवी स्वर्गीय हामिद दलवाई की पत्नी थीं. स्वर्गीय हामिद दलवाई ने सुधारवादी संगठन 'मुस्लिम सत्यशोधक मंडल' की स्थापना की थी.
मेहरुन्निसा दलवाई प्रसिद्ध मुस्लिम समाजसेवी स्वर्गीय हामिद दलवाई की पत्नी थीं. स्वर्गीय हामिद दलवाई ने सुधारवादी संगठन 'मुस्लिम सत्यशोधक मंडल' की स्थापना की थी.
मेहरुन्निसा दलवाई
• उनका जन्म 25 मई 1930 को पुणे में हुआ था.
• वर्ष 1956 में उनका विवाह हामिद दलवाई से हुआ था.
• मेहरुन्निसा ने मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ और समान अधिकार दिलाने के लिए हामिद दलवाई के साथ काम किया.
• उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने की मांग करते हुए मुंबई में आयोजित एक मार्च की अगुवाई की थी.
• हामिद दलवाई के निधन के पश्चात् मेहरुन्निसा मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा और मुस्लिम समुदाय में सुधार के आंदोलन की अगुवाई करती रहीं.
• इसके बाद उन्हें मुस्लिम सत्यशोधक मंडल की अध्यक्षा बनाया गया. उन्होंने इस्लामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट और महाराष्ट्र तलाक मुक्ति मोर्चा की स्थापना की.
• उनकी आत्मकथा 'मी भरुन पावले' को प्रगतिशील आंदोलन के लिए प्रेरणा माना जाता है.
• उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके शरीर को दान कर दिया जाए.
• मेहरुन्निसा ने मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ और समान अधिकार दिलाने के लिए हामिद दलवाई के साथ काम किया.
• उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने की मांग करते हुए मुंबई में आयोजित एक मार्च की अगुवाई की थी.
• हामिद दलवाई के निधन के पश्चात् मेहरुन्निसा मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा और मुस्लिम समुदाय में सुधार के आंदोलन की अगुवाई करती रहीं.
• इसके बाद उन्हें मुस्लिम सत्यशोधक मंडल की अध्यक्षा बनाया गया. उन्होंने इस्लामिक रिसर्च इंस्टिट्यूट और महाराष्ट्र तलाक मुक्ति मोर्चा की स्थापना की.
• उनकी आत्मकथा 'मी भरुन पावले' को प्रगतिशील आंदोलन के लिए प्रेरणा माना जाता है.
• उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके शरीर को दान कर दिया जाए.
0 comments:
Post a Comment