This site is under construction

Recents

Popular Posts

Friday, 4 August 2017

करेंट अफेयर्स

🔸    मोबाइल एप्प जिसे भारतीय सेना द्वारा सैन्य कर्मियों की सहायता हेतु आरंभ किया गया – हमराज़

🔸    जिस राज्य ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 के प्रारूप को 01 अगस्त 2017 को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी- झारखंड

🔸    केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की  स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में जितने करोड़ रुपए मंजूर किये हैं- 100 करोड़

🔸    जिन राज्यों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान हेतु स्नातकोत्तर संस्थानों की स्थापना की घोषणा की गयी है- हरियाणा और कर्नाटक

🔸    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत को सिंधु जल संधि के तहत रातल पनबिजली योजना हेतु अनुमति प्रदान की – विश्व बैंक

🔸    तुर्की और इसके जिस मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश ने 01 अगस्त 2017 को अमीरात में सैन्य अभ्यास शुरू किया है- कतर

🔸    वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- कांस्य पदक

🔸    केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जिस देश के साथ सजायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- सोमालिया

🔸    जिस देश ने उत्तकर कोरिया में निवासित अपने नागरिकों को पहली सितम्बेर से लागू होने वाले यात्रा प्रतिबंध से पूर्व उत्तसर कोरिया छोड़ने के आदेश जारी किए हैं- अमरीका

🔸    इन्हें हाल ही में इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – ब्रेंडा मर्जोरी

🔸    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने मतदान नियमों में संशोधन किया, संशोधन के तहत प्रवासी भारतीयों को मतदान हेतु जिस अधिकार को देने के प्रस्तािव को मंजूरी दी गई- अप्रत्य्क्ष यानी प्रॉक्सी  मतदान

🔸    केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के सम्बन्ध में जिस नीति को समाप्त् करने को मंजूरी प्रदान की- फेल न करने की

🔸    केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने देशभर में जितने विश्वा स्त्रीय संस्थाकन खोलने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ता व को स्वीिकृति प्रदान की- बीस

🔸    इन्हें हाल ही में भारत के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया – भारत लाल

🔸    वह राज्य जिसमें जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर . 

1 comments:

 
This platform is providing a study material for major exams in India including Banking, SSC, Rajasthan Police, Specialist Officers and others. Students can access the study material according to their sectors.