कांग्रेस नेता और तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य पलवई गोवर्धन रेड्डी का 9 जून 2017 को हिमाचल प्रदेश में कुल्लू यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया.
पी गोवर्धन रेड्डी के बारे में:
• पलवई गोवर्धन रेड्डी का जन्म 19 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में हुआ था.
• वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे हैं और तेलंगाना से राज्यसभा के सांसद थे.
• रेड्डी वर्ष 2012 से राज्यसभा के एक सक्रिय और सम्मानित सदस्य थे.
• वे वर्ष 1967-72, वर्ष 1972-78, वर्ष 1978-83, वर्ष 1983-85 और वर्ष 1999-2004 में आंध्र प्रदेश विधानसभा में बतौर विधायक चुने गए.
• वे वर्ष 2007-09 की अवधि के दौरान विधान परिषद के सदस्य थे.
• उन्होंने विवेकावर्धिनी कॉलेज, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से अपनी बीए पूरी की थी.
0 comments:
Post a Comment