मशहूर बैटमैन टीवी सीरीज के अभिनेता एडम वेस्ट का 9 जून 2017 को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में निधन हो गया. एडम वेस्ट ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे. वे 88 वर्ष के थे. ये विश्व के पहले कलाकार थे जिन्होंने बैटमैन का रोल निभाया था.
हालांकि, हॉलीवुड में वर्ष 1940 के दशक में सुपर हीरो का चलन शुरू हुआ था, जोकि आज भी बरकरार है. 60 के दशक में एडम वेस्ट को बैटमैन के रूप में नई तथा और बड़ी पहचान मिली. उनका एबीसी शो वर्ष 1966 से वर्ष 1968 तक चला था.
एडम वेस्ट के बारे में:
• एडम वेस्ट का जन्म वर्ष 1928 में वॉशिंगटन में हुआ था.
• एडम वेस्ट का पूरा नाम विलियम वेस्ट एंडर्सन था.
• उन्हेंस वर्ष 2002 में आखिरी बार एक एनिमेटेड कॉमेडी फैमिली गाय (family guy) में देखा गया था.
• इन्होने इनमें मेयर एडम वेस्ट के किरदार को आवाज़ दी थी.
• वे इन दिनों वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे.
• उन्होंने 1950 में 'हवाई' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
• उन्होंने अपने जीवन में तीन बार शादी की थी.
• एडम वेस्ट को कार्टून सुपर हीरो के रूप में जाना जाता है.
• उन्हें शो खत्म हो जाने के बाद दूसरी भूमिका नहीं मिल पा रही थी.
• उन्होंने बैटमैन का किरदार लोगों को हंसाने के लिए किया था.
0 comments:
Post a Comment