J.M.S. Classes
JMS Classes is a premier institute for Bank Exams Preparation (Bank PO Coaching, Bank Clerk Coaching and Other Bank Exams Coaching) in Raisinghnagar.
J.M.S. Classes
The unique concept of providing quality education and guideline for those who are preparing themselves for services in different sector like Bank PO, Bank Clerk, SSC and other exams is conceptualized by committed group of professional and educationist.
J.M.S. Classes
Our Vision is to impart world class, quality education built on principles of trust and customer satisfaction to aspiring banking professionals. We strive constantly to deliver on this vision by adopting the practice of continuous improvement.
J.M.S. Classes
Exhaustive, relevant and meticulously designed study material and test papers, which have been designed according to the correct pattern and approved syllabus by the Institute’s teachers.
J.M.S. Classes
The courses are completed to the satisfaction of students and well in time. Sufficient time is slotted for making revisions, conduction of tests and doubt solving sessions.
Wednesday, 9 August 2017
जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का निधन
I
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष ज्योति बाजपेयी का निधन
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी.एन. भगवती का निधन
ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सी नारायण रेड्डी का निधन
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कवि और लेखक सी नारायण रेड्डी का 12 जून 2017 को हैदराबाद में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.
टीवी सीरीज 'बैटमैन' के अभिनेता एडम वेस्ट का निधन
कांग्रेस सांसद पी गोवर्धन रेड्डी का निधन
Monday, 7 August 2017
करंट अफेयर्स
भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन लखनऊ में बनाया गया है| इसका अपना एफएम रेडियो स्टेशन है, जो मेट्रो सुरक्षा पर मनोरंजन और सूचना प्रदान करेगा। यह मेट्रो स्टेशन यात्रियों को ‘गो स्मार्ट’ कार्ड के साथ पीने का पानी, शौचालय की सुविधा और वाईफाई की सुविधा भी नि: शुल्क प्रदान करेगा।
Sunday, 6 August 2017
समाचार
- प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के सहयोगी असलम वानी को मनीलॉर्डिंग मामले में गिरफ्तार किया।
 
Saturday, 5 August 2017
समाचार
Quiz 2
Opulent
(a) Sparse
(b) Ascetic
(c) Grandiose
(d) Penurious
S1. Ans.(c)
Sol. opulent: ostentatiously costly and luxurious.
Q2. Find the Synonym for the following question?
Grotesque
(a) Ordinary
(b) Normal
(c) Fabulous
(d) Distorted
S2. Ans.(d)
Sol. grotesque: comically or repulsively ugly or distorted.
Q3. Find the Antonym for the following question?
Irk
(a) Genial
(b) Exasperate
(c) Vex
(d) Pique
S3. Ans.(a)
Sol. irk: irritate; annoy, genial-friendly and cheerful.
Q4. Find the Antonym for the following question?
Apex
(a) Base
(b) Zenith
(c) Meridian
(d) Median
S4. Ans.(a)
Sol. Apex-the top or highest part of something, especially one forming a point.
Q5. Find the Correctly Spelt word?
(a) Neeice
(b) Neice
(c) Niece
(d) Niecie
S5. Ans.(c)
Sol. ‘Niece’ is correct spelling.
Q6. Find the Correctly Spelt word?
(a) Dectionary
(b) Dictioenery
(c) Dictionery
(d) Dictionary
S6. Ans.(d)
Sol. ‘Dictionary’ is correct spelling.
Directions (7-9): Some parts of the sentences have error and some are correct. Find out which part of a sentence has an error.
Q7. If I am you I would not have behaved like that.
(a) If I am you
(b) I would not have behaved
(c) like that.
(d) No error
S7. Ans.(a)
Sol. Write ‘had been’ in place of ‘am’.
Q8. He made me to do all the work.
(a) He made me
(b) to do
(c) all the work.
(d) No error
S8. Ans.(b)
Sol. Write ‘do’ in place of ‘to do’. Infinitive ‘to’ is not used with the verb ‘make’.
Q9. Neither of them were able to complete the work.
(a) Neither of them
(b) were able to
(c) complete the work.
(d) No error
S9. Ans.(b)
Sol. Write ‘was’ in place of ‘were’.
Q10.A person who is made to bear the blame due to others.
(a) Omnipresent
(b) Anonymous
(c) Scapegoat
(d) Epilogue
S10. Ans.(c)
Sol. scapegoat: a person who is blamed for the wrongdoings, mistakes, or faults of others, especially for reasons of expediency.
Q11.That which cannot be corrected.
(a) Inevitable
(b) Incorrigible
(c) Invincible
(d) None of these
S11. Ans.(b)
Sol. incorrigible: (of a person or their behaviour) not able to be changed or reformed.
Q12. Short speech a poem given at the end of a play or book
(a) epilogue
(b) preface
(c) debut
(d) climax
S12. Ans.(a)
Sol. epilogue: a section or speech at the end of a book or play that serves as a comment on or a conclusion to what has happened.
Directions (13-17): In the following passage, some of the words have been left out. First read the passage over and try to understand what it is about. Then fill in the blanks with the help of the alternatives given. Mark your answer in the Answer Sheet.
Since you have never had to (13) me for anything, perhaps you wouldn’t be (14) sticking (15) me now that I have run (16) debt, and (17) these people that it is in no way a Reflection on my character.
Q13.
(a) Appreciate
(b) Reproach
(c) Assert
(d) Pester
S13. Ans.(b)
Sol. Reproach- express to (someone) one's disapproval of or disappointment in their actions.
Q14.
(a) Averse to
(b) Deprived of
(c) Indifferent to
(d) Desirous of
S14. Ans.(a)
Sol. Averse to- having a strong dislike of or opposition to something.
Q15.
(a) At
(b) On
(c) For
(d) To
S15. Ans.(d)
Sol. Preposition ‘to’ is correct.
GK and CA Quiz
(a) 98वां
(b) 95वां
(c) 93वां
(d) 68वां
C✅
प्रश्न - 21 जून , 2017 को संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार , वर्ष 2050 तक विश्व की जन संख्या कितने बिलियन होने की संभावना है
( a) 9.8 बिलियन
( b) 11.2 बिलियन
( c) 8.6 बिलियन
( d) 7.6 बिलियन
A✅
Q.1 of 20. 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942 - 43 में कहां पड़ा ?A.बंगालB.महाराष्ट्रC.राजस्थानD.गुजरात
A
प्रश्न - 1 जुलाई , 2017 को ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर लागू हो गया यह किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लाया गया
( a) 102 वां
( b) 100 वां
( c) 101 वां
( d) 103 वां
C✅
जून, 2017 को पृथ्वी-II मिसाइल का ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। यह मार करती है-
(a) सतह से हवा
(b) हवा से हवा
(c) सतह से सतह
(d) हवा से सतह
C✅
जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3-डी 1 का सफल प्रक्षेपण किया। इस रॉकेट द्वारा किस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया ?
(a) जीसैट-18
(b) जीसैट-19
(c) जीसैट-21
(d) जीसैट-17
B✅
-हाल ही में नासा द्वारा अंतरिक्ष मिशन हेतु 12 चयनित अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की गयी। इन चयनित अंतरिक्ष यात्रियों में भारतीय-अमेरिकी मूल का कौन अंतरिक्ष यात्री शामिल है ?
(a) कल्पना चावला
(b) सुनीता यादव
(c) राजा चारी
(d) आर. वेंकटेश
C✅
जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 38 से 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। इसमें कितने विदेशी उपग्रह शामिल हैं ?
(a) 28
(b) 29
(c) 30
(d) 24
B✅
जून, 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल एवं मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति-2017-18 को प्रस्तुत करते हुए सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) में कितने आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है ?
(a) 0.30
(b) 0.50
(c) 0.75
(d) 0. 25
B✅
जून, 2017 को अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट-2017’ के अनुसार, भारत 44 बिलियन डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह के साथ सबसे बड़ी निवेश प्राप्तकर्ता देशों की सूची में किस स्थान पर है ?
(a) 9वें
(b) 12वें
(c) 10वें
(d) 8वें
C✅
📰 THE HINDU EDITORIAL 📰
Scientists have for the first time managed to edit genes in a human
Friday, 4 August 2017
📰 THE HINDU EDITORIAL 📰
In ordering that lease-holders should
Map Lines
किसके बीच – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रेखा का नाम – मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
किसके बीच – भारत तथा चीन
मापक पैमाने :
2. एक फलॉग = 220 गज
3. एक मील में 1760 गज, 8 फलॉग यानि 220*8 = 1760
4. एक कर्म = 66 इंच
GK
यह किसने कहा था
— वॉल्टेयर का
● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने
की
— मॉटेस्क्यू
● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का
करेंट अफेयर्स
🔸 जिस राज्य ने धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2017 के प्रारूप को 01 अगस्त 2017 को राज्य की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी- झारखंड
🔸 केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समस्या का स्थायी समाधान खोजने हेतु हाल ही में जितने करोड़ रुपए मंजूर किये हैं- 100 करोड़
🔸 जिन राज्यों में योग और प्राकृतिक चिकित्सा में अनुसंधान हेतु स्नातकोत्तर संस्थानों की स्थापना की घोषणा की गयी है- हरियाणा और कर्नाटक
🔸 वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत को सिंधु जल संधि के तहत रातल पनबिजली योजना हेतु अनुमति प्रदान की – विश्व बैंक
🔸 तुर्की और इसके जिस मुख्य क्षेत्रीय सहयोगी देश ने 01 अगस्त 2017 को अमीरात में सैन्य अभ्यास शुरू किया है- कतर
🔸 वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जिस पदक को जीता- कांस्य पदक
🔸 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने जिस देश के साथ सजायाफ्ता लोगों के स्थानांतरण से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- सोमालिया
🔸 जिस देश ने उत्तकर कोरिया में निवासित अपने नागरिकों को पहली सितम्बेर से लागू होने वाले यात्रा प्रतिबंध से पूर्व उत्तसर कोरिया छोड़ने के आदेश जारी किए हैं- अमरीका
🔸 इन्हें हाल ही में इंग्लैंड के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – ब्रेंडा मर्जोरी
🔸 केन्द्री य मंत्रिमंडल ने मतदान नियमों में संशोधन किया, संशोधन के तहत प्रवासी भारतीयों को मतदान हेतु जिस अधिकार को देने के प्रस्तािव को मंजूरी दी गई- अप्रत्य्क्ष यानी प्रॉक्सी मतदान
🔸 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के सम्बन्ध में जिस नीति को समाप्त् करने को मंजूरी प्रदान की- फेल न करने की
🔸 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने देशभर में जितने विश्वा स्त्रीय संस्थाकन खोलने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्ता व को स्वीिकृति प्रदान की- बीस
🔸 इन्हें हाल ही में भारत के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया – भारत लाल
🔸 वह राज्य जिसमें जीएसटी लागू करने के लिए लोकसभा द्वारा केंद्रीय माल और सेवा कर विधेयक-2017 पारित किया गया – जम्मू एवं कश्मीर .





